गुड़गांव, अप्रैल 9 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच ने ज्वेलरी की दुकान से चोरी करने वाले दो आरोपियों को बीते मंगलवार को बरेली (उत्तर-प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुई चांदी की एक प्लेट, एक थाली, दो ग्लास, एक लोटा, एक मूर्ति, एक पायल और सोने की चूड़िया बरामद की हैं। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 19 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी हेलीमंडी में दी शिकायत में बताया था कि गांव टोडापुर, गुरुग्राम स्थित उसकी ज्वेलरी की दुकान से किसी अज्ञात पायल, बर्तन, मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विकास दीक्षित निवासी गांव सिसौना, बरेली (उत्तर प्रदेश) और दीपक सिंह निवासी गांव ...