रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- रुद्रपुर। शहर की एक ज्वेलरी शॉप से चेन पहनकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने यूपी के बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी के थाना शीशगढ़ जिला बरेली का रहने वाला है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को मेन मार्केट रुद्रपुर स्थित सोनी ज्वेलर्स पर एक अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर पहुंचा था। उसने सोने की चेन देखने के बहाने चेन गले में पहनी और मौका पाकर दुकान से फरार हो गया। दुकानदार राकेश जड़िया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को मानपुर ओझा रोड बिलासपुरसे आरोपी अंकित कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी ग्राम पदमी शीशगढ़ जिला बरेली को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सोने की चेन भी बरामद की गई है। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...