बांका, अगस्त 2 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ चौक पर गुरुवार की देर रात चोरों ने दीवार काट कर एक ज्वेलरी शॉप से करीब तीस लाख रुपए के सोने एवं चांदी के जेवरात चुरा लिए साथ ही अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी एवं डीवीआर लेकर चले गए। क्षेत्र में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब मुख्य चौक चौराहे उनके निशाने पर आ गए हैं। धीरे-धीरे चोरी की घटनाओं में फिर वृद्धि होने लगी है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब रही है। नूरगंज फतेहपुर गांव के दुकानदार पप्पू पोद्दार ने बताया कि वह गुरुवार की रात में अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार की सुबह उन्हें आसपास के लोगों ने सूचना दी कि उनके दुकान की दीवार पीछे से टूटी हुई है। वह तुरंत वहां पहुंचे तथा दुकान का ताला खोला तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा ...