पूर्णिया, अगस्त 6 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी मुख्य बाजार स्थित राजस्थान ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर आए दो लोगों ने 160 ग्राम सोने के जेवरात की चोरी कर ली। इसकी कीमत 20 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोरों का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है। घटना के संबंध में ज्वेलरी शॉप के मालिक सत्यनारायण सोनी ने बताया कि सोमवार को दिन की तकरीबन 11:00 से 12:30 के बीच दो व्यक्ति ग्राहक बनकर आया तथा दुकान में एक लाख की ज्वेलरी खरीदारी के लिए पसंद किया। तत्काल उसने 5 हजार जमा करते हुए कहा कि 95000 निकाल कर देते हैं। इसके बाद जंतर भरने का आर्डर दिया। दुकान में अकेले रहने के कारण दुकानदार जंतर भरने के लिए समान निकलने लगा। इतने काउंटर में हाथ डालकर एक डब्बे में रखा जेवराल उनलोगों ने ले लिया...