कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के इमामगंज में मंगलवार की रात चोर एक ज्वेलरी शॉप को खंगाल ले गए। ताला तोड़कर चोरी की घटना अंजाम दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। मितवापुर निवासी आकाश कुमार वर्मा ने इमामगंज में ज्वेलरी शॉप खोल रखी है। मंगलवार की रात को वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात में चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। आलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवरात को समेटने के साथ ही चोरों ने 15 हजार रुपया नकदी पार कर दिया। बुधवार की सुबह आसपास रहने वाले लोगों ने शटर का टूटा हुआ ताला देखा तो उन्होंने आकाश को फोन कर जानकारी दी। वह भागकर दुकान पहुंचा। वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना पर संदीपनघाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र ने फोरेसिंक टीम बु...