समस्तीपुर, जुलाई 27 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर के इस्लामपुर गांव में 22 जुलाई को हुई ज्वेलरी दूकान से लुट मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी शनिवार को सदर डीएसपी 2 कार्यालय कल्याणपुर में डीएसपी 2 संजय कुमार ने दी। मौके पर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी सहित अन्य मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इसको लेकर एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार, कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा, गुड्डू कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार सहित सिपाही रंजन कुमार आकाश कुमार आदि पुलिस बल शामिल थे। उक्त टीम ने तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के तौर पर विभिन्न जगहों से तीन बदमाश को गिरफ्तार किया। जिसमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव के वार्ड चार के मो. जफर इमाम के ...