पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र।मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों के भीतर दो अलग-अलग बाजारों में दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। ताजा मामला बीरपुर लोखड़ा बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से जुड़ा है, जहां अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीरपुर लोखड़ा बाजार स्थित न्यू अभिनव ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक रवि गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की शाम दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। शुक्रवार अहले सुबह वीरपुर के एक परिचित ने फोन कर दुकान का शटर टूटा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि दुकान में रखे चांदी के सभी आभूषण गायब थे। दुकान...