समस्तीपुर, अगस्त 12 -- हसनपुर। हसनपुर के मेदो चौक पर ज्वेलर्स दुकान में चार लाख रूपए के जेवरातों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में आनन्द ज्वेलर्स के मालिक अटल विहारी ने हसनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि शनिवार की देर रात चोरों ने शटर तोड़ कर उठा दिया। फिर दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिस में लगभग चार लाख रूपए के जेवरातों में झुमका,नथिया, मंगलसूत्र, सोने की चकती, सहित चांदी से बने जेवरातों की भी चोरी हुई। घटना से संबंधित सीसी फुटेज संबंधित पेन ड्राइव भी पुलिस को हस्तगत कराया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 9 अगस्त की सुबह बाजार से लोगों ने चोरी होने की सूचना दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुटी है। बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी ...