गोपालगंज, फरवरी 23 -- पुलिस को आभूषण चोरी करने वाले दोनों युवकों का नहीं मिला सुराग दुकानदार के आभूषण दिखाने के दौरान अलमारी से गहने चुराए फुलवरिया। एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बथुआ बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े उच्चकों ने एक ज्वेलरी दुकानदार को चकमा देकर करीब आठ लाख रुपए के सोने के आभूषण उड़ा लिए। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। हालांकि अब तक चोरों का सुराग नहीं मिल सका है। ज्वेलरी दुकानदार ध्रुव प्रसाद ने बताया कि दो युवक खुद को प्रयागराज (यूपी) स्थित पीएनबी बैंक का कर्मचारी बताते हुए उनकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने गृह प्रवेश के लिए नाग-नागिन की सोने की मूर्ति खरीदने की इच्छा जताई। इस दौरान वे आभूषण दिखाने में व्यस्त हो गए। इस बीच दोनों युवकों ने अलमारी से करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण और कुछ...