गिरडीह, दिसम्बर 22 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी बाजार स्थित ज्वेलरी की दुकान में शनिवार की रात सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने सोने और चांदी की ज्वेलरी की चोरी कर ली। भुक्तभोगी ज्वेलरी दुकानदार शक्ति स्वर्णकार के अनुसार चोरों ने उनकी दुकान से लगभग ढाई लाख की ज्वेलरी की चोरी कर ली है। बताया गया कि तिसरी-चंदौरी रोड पर सिदो कान्हु की प्रतिमा के सामने मिर्जागंज निवासी शक्ति स्वर्णकार की ज्वेलरी की दुकान है। शक्ति स्वर्णकार अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी दिनभर दुकानदारी की। इसके बाद लगभग साढ़े पांच बजे शाम वह दुकान बंद करके घर चले गए। वहीं रात के 9 बजे तक तिसरी बाजार में सन्नाटा छा जाता है। अज्ञात चोर देर रात सन्नाटा का फायदा उठा कर शक्ति स्वर्णकार की ज्वेलरी की दुकान के पीछे वाली दीवार में सेंधमारी कर दुकान के अंदर घुस गये। इसके बाद चोर दुकान से सो...