खगडि़या, जुलाई 20 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमालपुर बाजार में पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी करने पर एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दो मोबाइल एवं बाइक बरामद किया। शनिवार को गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने थाना परिसर में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार दोनो बदमाश गोगरी थाना क्षेत्र के बरहरा गांव के रहने वाले प्रमोद यादव के पुत्र संजीव कुमार एवं गजेंद्र यादव के पुत्र धीरज कुमार है। दोनों बदमाश जमालपुर बाजार के किसी ज्वेलरी दुकान में लूटपाट करने के फिराक में था। जिसे गुप्त सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार दोनो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि ये दोनों बदमाश पहले भी जमालपुर बाजार में एक व्यवसायी से लूटपाट करने का प्रयास किया था। सीसी फुटेज से चिन्हित किय...