मधुबनी, जनवरी 11 -- कलुआही। कलुआही स्कूल चौक पर पिछले महीना ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी कांड का उद्भेदन कलुआही थाना की पुलिस ने कर लिया है। कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि प्रशांत कुमार पांडेय ने बताया की पिछले 12 दिसंबर की रात कलुआही स्कूल चौक स्थित जय माता दी ज्वेलर्स में अज्ञात चोर ने चोरी कर लाखों की जेवर एवं नगद चोरी कर लिया था। तकनीकी सेल की मदद से कांड में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी सोहन लाल उर्फ हरिओम जो उत्तर प्रदेश के शाहजहां जिला थाना निगोई ग्राम घनश्यामपुर का निवासी बताया जाता है। गिरफ्तार अपराधी के पास चोरी गई दो चांदी की अंगूठी बरामद हुआ है। कांड के अनुसंधानकर्ता श्री पांडेय ने बताया यह अपराधी का गिरोह है फेरी का काम करता है इसी क्रम में चोरी के लिए रेकी भी करता है। ये सभी अप...