हाजीपुर, मार्च 5 -- लॉकर नहीं खुलने के कारण बच गया सारा कीमती सामान, महुआ थाने के अब्दुलपुर चौक की घटना महुआ। एक संवाददाता ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। हालांकि लाकर नहीं खुलने के कारण उन्हें मामूली सामान हाथ लगी। घटना सोमवार की रात महुआ थाने के अब्दुलपुर चौक स्थित राधिका ज्वेलरी दुकान में घटी। मंगलवार की सुबह जब लोग शटर कटा देखा तो सूचना दुकानदार को दी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में चोर शटर काटकर काउंटर से करीब 8 से 10 हजार के सामान की चोरी कर ले गए। चोरों द्वारा दुकान में रखे लॉकर को खोलने और तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं टूटी। जिसके कारण दुकानदार का कीमती सामान चोरी होने से बच गया। पहले यह घटना की सूचना मकान मालिक नीलकंठपुर निवासी विनोद राय को मिली और वह चौक पर पहुंचे। इसक...