मेरठ, अगस्त 29 -- भारत सरकार ने जीएसटी टैक्स के चार स्लैब को कम करके दो स्लैब करने की तैयारी कर ली। इधर, एशिया की प्रमुख सर्राफा मेरठ मंडी से सर्राफा व्यापारी ज्वेलरी पर टैक्स को लेकर असमंजस में हैं। सर्राफा व्यापारी एवं एसोसिएशन की ओर से ज्वेलरी पर तीन फीसदी जीएसटी घटाकर अधिकतम एक फीसदी किए जाने की मांग उठ रही है। इससे इतर भारत सरकार की जीएसटी स्लैब दो रखने की तैयारियों तो देखें तो ज्वेलरी तीन फीसदी से पांच फीसदी स्लैब में आएगी। सर्राफा व्यापारियों की चिंता है कि ग्राहक पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा तो व्यापार पर असर आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद दिवाली से पहले जीएसटी के चार स्लैब को कम करके दो स्लैब किए जाने की तैयारियों के बीच व्यापारियों में तमाम विचार-विमर्श और गुणा भाग किए जा रहे हैं। ऐसे में एशिया की प्रमुख मेरठ सर्राफा ...