लखनऊ, दिसम्बर 4 -- राजधानी के सर्राफा व्यापारियों को गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी के आयात-निर्यात व्यापार में मजबूती देने के उद्देश्य से गुरुवार को एक विशेष सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ सर्राफा प्रकोष्ठ, द जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और आईआईबीएक्स के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार हजरतगंज के होटल रीजेंटा सेंट्रल में होगा। सर्राफा प्रकोष्ठ के प्रभारी क्षितिज अवस्थी और मोहित कपूर ने बताया कि ज्वैलरी क्षेत्र में बड़े घरेलू घरानों के उतरने से पारंपरिक सर्राफा व्यापारियों के सामने नई चुनौतियां आ गई हैं। इन चुनौतियों का सामना करने और व्यापार को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाने की जागरूकता के लिए यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक...