पूर्णिया, जुलाई 29 -- ज्वेलरी की बंद दुकान से शटर तोड़कर चोरी केनगर, एक संवाददाता। केनगर थाना क्षेत्र के केनगर चौक से सबूतर गांव जाने वाली सड़क पर भाड़े की मकान में चल रही एक ज्वेलरी की बंद दुकान में शटर काटकर चोरी कर ली गई। जानकारी के अनुसार लखन मिश्रा के एक भवन को बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित बनियापट्टी गांव निवासी विनोद स्वर्णकार ने भाड़े पर लेकर ज्वेलरी की दुकान खोला है। लखन मिश्रा का भाई जवाहर कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 6 बजे जब सीताराम भगत टहलने निकले तो दुकान के पीछे झाड़ी में लॉकर टुटा देखा। सूचना मिलने के बाद जब वह दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि दुकान में लगे शटर को नीचे से लोहे के रड से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानदार देवघर गए हुए हैं और दुकान से क्या चोरी हुई है इसकी जानकारी नह...