महाराजगंज, मई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर धर्मपुर चौराहा पर ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपित को भी भिटौली पुलिस ने गुरुवार को पिपरा खादर पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। तीसरा आरोपित भी गोरखपुर जिला के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि पैसे की लालच में आकर वह साथियों के साथ मिल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार धर्मपुर चौराहा पर स्थित ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। दो आरोपित पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। उनके पास से लूटे गए गहने भी बरामद हुए हैं। तीसरा आरोपित आर्यन साहनी उर्फ पु...