कटिहार, मई 13 -- कटिहार, एक संवाददाता सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने मिरचाईबाड़ी स्थित दो ज्वेलरी की दुकान का औचक निरीक्षण किया। मौके पर प्रभारी एसडीपीओ वसीम फिरोज और डीएसपी श्वेता कुमारी ने ज्वेलरी दुकान के अंदर मौजूद लोगों की तहकीकात की। ग्राहकों के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त की। ग्राहकों का आईकार्ड का भी जांच किया। साथ ही प्रतिष्ठान के संचालकों और उनके कर्मचारियों को किसी भी संभावित घटनाओं व दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के सभी कानूनी तरीके से अवगत कराया। उन्होंने मौके पर तैनात कर्मचारियों को बताया कि किस प्रकार से किसी भी घटना को रोक सकते हैं और यदि कोई घटना हो जाती है किस प्रकार से पुलिस को सूचित करेंगे। मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...