मऊ, नवम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवा चट्टी स्थित ज्वेलरी की दुकान और जनसेवा केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया। जहां से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चोर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। वहीं चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त है। सरवा चट्टी स्थित अनामय ज्वेलर्स के मालिक मुना वर्मा और राज वर्मा जब रविवार की सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने ताला टूटा हुआ पाया। दुकान के अंदर से सोना-चांदी और अन्य कीमती सामान गायब था। मुना वर्मा ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं सीसीटीवी फुटेज में चोर बांस का इस्तेमाल कर सामान हटाते, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते और दुकान में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने पास स्थित जनसेवा केंद्र को भी ...