महाराजगंज, जनवरी 28 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव खैराटी मुख्य मार्ग चौराहे पर स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने शटर का ताला तोड़ दुकान से आलमारी को ही उठा ले गए। सुबह चोरी की सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक अवधेश वर्मा दुकान के अंदर गायब आलमारी व सामान को देखकर आवाक रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तलाश में जुटी थी कि पास के खेत से टूटी आलमारी बरामद हुई। क्षेत्र के ही गांव संपतिहा निवासी अवधेश वर्मा खैराटी गांव के चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह वह शनिवार की शाम भी दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह उन्हें आस-पड़ोस के लोगों से सूचना मिली कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। वह भागे-भागे दुकान पहुंचे। दुकान के अंदर से आलमारी व कुछ चांदी की ज्वेलरी गायब देख अवाक रह गए। तत्काल पुलिस को सूचित किया...