देहरादून, मई 22 -- ज्वेलरी कारोबारी को परिचित ने साजिश के तहत जमीन बेचने की डील कर दस लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेसकोर्स निवासी ज्वेलरी कारोबारी मनमीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। वह धामावाला बाजार में टच दी डायमंड नाम से ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। बताया कि 2008 में उनकी मुलाकात हरिद्वार के श्री बालाजी ज्वेलर्स के मालिक अतुल गर्ग से हुई थी। इसके बाद से अतुल लगातार पीड़ित से डायमंड ज्वेलरी खरीदता रहा। इस बीच काफी पेमेंट नहीं दिया। वर्ष 2023 में अतुल ने दून में 70 लाख रुपये का एक प्लॉट बेचने की बात कही और अपने साले गौरव बंसल, ससुर विजय बंसल और आशीष शिंगारी के साथ मिलकर मनमीत को प्लॉट दिखाया। विश्वास में आए मनमीत ने 65 लाख रुपये में सौदा ...