सीतापुर, सितम्बर 22 -- पिसावां, संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में स्थित ज्वाला मां धाम से लाई गई पवित्र ज्योति रविवार दोपहर पिसावां कस्बे में पहुंची। स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ ज्वाला मां की ज्योति का स्वागत किया। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी आगामी चार अक्टूबर को कस्बे के राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय में मां भगवती के सातवें जागरण का आयोजन किया जा रहा है। जागरण में कानपुर से भजन गायक रुचि किंकर, आचार्य सुनील दीक्षित, अंशु गोस्वामी सहित शाहजहांपुर के जूनियर राजपाल अपनी शानदार प्रस्तुति करेंगे। इसी के साथ पांच अक्टूबर को खाटू श्याम संकीर्तन में मुंबई से रितिक गुप्ता और कानपुर से बेटू आल्या भी शामिल होंगे। मां ज्वाला की आकर्षक दिव्य ज्योति जागरण की मुख्य केंद्र होगी। ज्योति को कस्बे में स्थित शिव मंदि...