नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा के ज्वाला नगर में गाली-गलौज का विरोध करने पर नुकीले हथियार से हमला करके युवक को घायल कर दिया गया। घायल हालत में उसे हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, 16 नवंबर की रात करीब नौ बजे वह कृष्णा गली, ज्वाला नगर गया था जहां परिचित प्रकाश ने अचानक गाली गलौज शुरू कर दी। सत्यम उसे नजरंदाज कर गाली का विरोध करते हुए अपनी स्कूटी से जाने लगे तो प्रकाश ने वापस आकर नुकीले हथियार से सत्यम के चेहरे पर वार करके घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...