चम्पावत, मई 26 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के ज्वाला देवी मंदिर मादली देवल में वट सावित्री व्रत पूजन का आयोजन किया गया। पंडित कुलदीप कुलेठा ने पूजा अर्चना कराई। बताया कि यह व्रत पति के दीर्घायु की कामना के लिए किया जाता है। पूजा में प्रेमा पांडेय, उमा पांडेय, सरिता पांडेय, मीनाक्षी पांडेय, भावना, पुष्पा उप्रेती, किरन, दिया, दीपा पांडेय, हेमा, दुर्गा, मंजू, गीता, जया तिवारी आदि ने वट वृक्ष की पूजा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...