प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- कुंडा, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में मां के ब्रह्मचारिणी स्वरुप की पूजा श्रद्धालुओं ने की। पूजा पंडालों में देर रात तक मां के भक्त आरती, पूजन और कीर्तन करते रहे। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी मंदिर में मंगलवार को भोर में शृंगार पूजा के बाद जब मंदिर का पट खुला तो मां के ब्रह्मचारिणी स्वरुप के दर्शन करने को श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। कुंडा के काली माता मंदिर, बिसहिया के फूलमती देवी मंदिर, बाघराय में मां चामुंडा देवी, कमासिन में मां कामाक्षा देवी, पटना में मां पटना देवी, हीरागंज में मां नायर देवी, बाबागंज में मां भद्रकाली देवी मंदिरो पर आदि शक्ति जगदम्बा की श्रद्धालुओं ने पूजा की। पूजा पंडालों में भी मां की पूजा अर्चना के साथ ही श्रद्धालु देर रा...