कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का ठेकेदार को दिया निर्देश फोटो- सिराथू, हिंदुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम क्षेत्र के ज्वालन स्थित प्राचीन माँ ज्वाला देवी मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्य के तहत बाउंड्री निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी गुणवत्ता का गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को जरूरी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए संबंधित ठेकेदार व कार्य कर रहे मिस्त्रयों को दिया। कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण करते हुए समय पर पूर्ण करायें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अरुण केसरव...