प्रयागराज, मई 9 -- प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) शिक्षा प्रसार समिति और दि श्री कृष्णाश्रम एजूकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती प्रशिक्षण मंदिर एवं ऐनी बेसेन्ट बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के नवीन भवन का भूमि पूजन समारोह शुक्रवार को सुबह आठ बजे ऐनी बेसेन्ट बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, छोटा बघाड़ा में होगा। विद्या भारती काशी प्रांत के प्रचार प्रमुख विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह करेंगे। उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान और न्यायमूर्ति डॉ. शेखर यादव, महापौर गणेश केसरवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...