रामपुर, अगस्त 18 -- रामपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय ओपन पुरूष वर्ग फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में रविवार को तीन मैच खेले गए। जिसमें ज्वाला क्लव, ऑल इंडिया और स्पोर्ट स्टेडियम की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर शानदार जीत दर्ज की। शहीद-ए-आजम स्टेडियम बमनपुरी में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच ऑल इंडिया टीम और रामपुर स्पोटिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें रामपुर स्पोटिंग क्लब की तरफ से अर्सलान ने एक गोल किया। जबकि ऑल इंडिया की तरफ से आकिब , फैजू और सारिक ने एक-एक गोल के शानदार प्रदर्शन दम पर ऑल इंडिया की टीम ने इस मैच को 3-1 जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच ज्वाला क्लब और आंबेडकर क्लब के बीच खेला गया, जिसमें आंबेडकर क्लब की टीम अपना खाता भी नहीं खोल सकी जबकि ज्वाला की और से बीशू, सचिन , भारत और रितिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर ज्वाला क...