रामपुर, जनवरी 31 -- बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज तीसरा क्वाटर फाइनल मैच महात्मा गाँधी फिजीकल मैदान में ज्वाला क्लब रामपुर और रूड़की के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमें लगातार एक दुसरे के ऊपर गोल करने की कोशिश करती रही लेकिन दोनों ही टीमें कोई भी स्कोर नहीं कर पाई जिसके कारण पहले हाफ का दोनों टीमों का स्कोर जीरो रहा । दूसरे हाफ में ज्वाला क्लब के सचिन विश्नोई ने 15 वे मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को एक शून्य से बढ़त दिला दी उसके बाद दूसरे हाफ के 22 वे मिनट में दूसरा गोले कर अपनी टीम को दो-शून्य से आगे ले गए । मैच खत्म होने तक ज्वाला क्लब 02 और रूड़की शून्य गोल कर पाई जिसकी वजह से आज का तीसरा क्वार्टर फाइनल ज्वाला क्लब ने रुड़की को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। मैच के मुख्...