नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली के आसमान में सोमवार रात करीब 11 बजे एक असामान्य नजारा दिखा। इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकला सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) और ज्वालामुखी राख का घना बादल 35-45 हजार फीट की ऊंचाई पर दिल्ली के ऊपर पहुंच गया। यह बादल कुछ घंटों तक यहां रहा और फिर पूर्व की ओर पहाड़ों की तरफ बढ़ गया। यानी दिल्ली पर इसका बहुत असर देखने को नहीं मिली, इसके बाद भी दिल्ली के आसमान में सुबह से ही धुंध की चादर छाई हुई है।जमीन तक नहीं पहुंचा प्रदूषण यह पूरा प्लूम इतनी ऊंचाई पर था कि दिल्ली की सतह पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। मंगलवार सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 362 रहा, जो रात 11 बजे 370 था। यानी ज्वालामुखी की राख आने के बावजूद हवा की गुणवत्ता में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ।कुछ स्टेशनों पर हल्की उछाल, फिर सब सामान्य रात 12 बजे के आसपास कुछ...