हरिद्वार, जून 14 -- ज्वालापुर में ऊर्जा निगम की अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह से ऊर्जा निगम दोनों सब डिवीजन में बिजली की कटौती कर रहा है। इससे क्षेत्र की करीब 60 हजार की आबादी को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। प्रथम सब डिवीजन में शनिवार को दिन में पांच बार तथा द्वितीय सब डिविजन में छह दफा बिजली की सप्लाई बाधित हुई। रात को भी बिजली की आपूर्ति कई दफा ठप हो रही है। क्षेत्र में रात और दिन के समय बिना सूचना के बिजली कटौती जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...