हरिद्वार, जून 8 -- ज्वालापुर क्षेत्र में बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। रविवार को ज्वालापुर पुलिस ने मोहल्ला कड़च्छ और आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें कबाड़ी, फड़/ठेले लगाने वाले, सब्जी विक्रेताओं और किरायेदारों की जांच की गई। सत्यापन न कराने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए आठ लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर 30,500 रुपये का शुल्क वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...