हरिद्वार, जून 29 -- ज्वालापुर में शनिवार को लोगों ने ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का विरोध किया। मोहल्ला मेहतान और लौधमंडी में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को घरों के मीटर बदलने से स्थानीय लोगों ने रोक दिया। विरोध के बाद टीम बिना मीटर स्थापित करे लौट गई। शनिवार को ज्वालापुर के मोहल्ला मेहतान और लौधमंडी में ऊर्जा निगम की टीम स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंची। इस दौरान मौके पर लोग जमा हो गए। स्थानीय लोग मीटर लगाने का विरोध करने लगे। मौके पर टीम और स्थानीय लोगों के बीच तीखी बहस हुई। स्थानीय निवासी राज रानी विरमानी, सईद मंसूरी, असलम, सुमित का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने से लोगों को नुकसना उठाना पड़ेगा। आने वाले समय में ऊर्जा निगम बिजली सप्लाई में प्रीपेड योजना लागू कर देगा। उत्तराखंड बिजली का उत्पादन करता है, लेकिन यहां के लोगों पर प्रीपेड यो...