हरिद्वार, मई 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर के मोहल्ला हज्जावान और त्रिमूर्ति नगर की बीस हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। दूसरी ओर विष्णुघाट पर प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। मार्च में विष्णुघाट पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन जल संस्थान के कर्मचारियों ने इसकी स्थायी मरम्मत करने के बजाय कट्टे और पत्थर लगाकर लीपापोती कर दी। तीन माह बीतने के बाद भी पाइप लाइन की मरम्मत नहीं कराई गई। नतीजा यह कि आसपास के बाजारों और घरों में पानी की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है जबकि शुद्ध पेयजल गंगा में बह रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...