हरिद्वार, मई 4 -- उपनगरी ज्वालापुर में रविवार को 30 हजार की आबादी सुबह के समय बिजली कटौती से परेशानी रही। लोगों के जरूरी काम प्रभावित रहे। इस दौरान ढाई घंटे तक लोगों को बिजली की किल्लत से जूझना पड़ा। रविवार को ऊर्जा निगम ने उपकेंद्र ज्वालापुर की प्रथम सब डिविजन में सुबह 09 बजे बिजली की सप्लाई बंद कर दी। मरम्मत काम के लिए बिजली की सप्लाई बंद की गई थी लेकिन बिजली की सप्लाई बाधित होने के दौरान क्षेत्र के लोगों के जरूरी काम प्रभावित हो गए। महिलाओं को भी घरेलू काम पूरा करने में दिक्कत हुई। सुबह 11.30 बजे ऊर्जा निगम ने क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...