देहरादून, जनवरी 29 -- हरिद्वार। ज्वालापुर में देर रात एक टायर की दुकान में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना फायर टीम को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग को काबू किया। आग लगने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग को काबू करने में फायर टीम की घंटों का समय लगा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं गुरुवार सुबह दुकान में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर एसएफओ बीरबल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...