हरिद्वार, मई 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर के कटहरा बाजार अंसारी मार्केट में मंगलवार को सुबह के समय पुराने कपड़ों के गोदाम में आग लग गई। इस दौरान मौके पर अफरातफरी फैल गई। वहीं सोमवार देररात को बहादराबाद में बाजार चौकी के पास एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे सड़क पर एक घंटे आवाजाही बाधित हो गई। एसएफओ बीरबल सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब सात बजे ज्वालापुर अंसारी मार्केट में पुराने कपड़ों के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। इस पर एक फायर वाहन को टीम के साथ रवाना किया गया। मौके पर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...