हरिद्वार, दिसम्बर 17 -- हरिद्वार के ज्वालापुर रेलवे स्टेशन रोड पर हरे भरे पेड़ों को काटने का मामला डीएम के जनता दरबार तक पहुंच गया है। शिकायत मिलते ही डीएम मयूर दीक्षित ने वन विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। बुधवार को पार्षद अनुज सिंह के नेतृत्व में कई स्थानीय लोग बहादराबाद पहुंचे और ''जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान'' के तहत लोगों की समस्या सुनने पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पार्षद अनुज सिंह ने आरोप लगाया कि ज्वालापुर स्थित सेंट मेरी स्कूल के आसपास खड़े लगभग 10 हरे-भरे, छायादार, फलदार एवं मजबूत पेड़ों को विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की आपसी मिलीभगत कर अवैध रूप से कटवा दिया गया है। इन पेड़ों की कटाई के कारण पूरे क्षेत्र की पर्यावरणीय संतुलन पर गंभीर आघात हुआ है। पेड़ों ...