हरिद्वार, अप्रैल 25 -- ज्वालापुर के मोहल्ला कस्साबान इलाके में पुलिस ने अवैध रूप से काटी गई भैंस का लगभग 80 किलोग्राम मांस, चार कटे हुए पैर, एक कुल्हाड़ी, चाकू और रेती बरामद की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चौकी रेल कोतवाली ज्वालापुर से उपनिरीक्षक नवीन नेगी और कांस्टेबल अर्जुन सिंह गुरुवार रात क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला कस्साबान निवासी मेहताब पुत्र अनवार और बिलाल पुत्र अल्ताफ ने अपने घर में बनी दुकान के अंदर एक भैंस को काटकर उसका मांस अवैध रूप से बेचने की तैयारी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...