हरिद्वार, मई 19 -- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सोमवार को कोतवाली ज्वालापुर का सालाना निरीक्षण किया गया। सेरिमोनियल गार्द की सलामी के बाद उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, बैरक, मैस, कार्यालय के मौजूदा हालात का मुआयना किया। एसएसपी ने थाने परिसर में मुकदमे से संबंधित वाहनों को सही जगह पर व्यवस्थित करने और उनकी नीलामी की प्रक्रिया चालू करने के निर्देश दिए। कोतवाली परिसर में स्थापित महिला डेस्क कक्ष का उद्घाटन किया। यहां महिला आरक्षी उनकी समस्या को सुनकर निस्तारण करेंगी। एसएसपी ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...