हरिद्वार, मई 24 -- ज्वालापुर में रेगुलेटर पुल के पास शनिवार को संदिग्ध हालत में एक कार खड़ी मिली। कार से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। कार एक बैंक में तैनात कर्मचारी अरुण धीमान की बताई जा रही है, जो फिलहाल लापता है। पुलिस को आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते युवक ने गंगनहर में छलांग लगा ली होगी। रेगुलेटर पुल के पास शनिवार तड़के पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी एक लावारिस कार खड़ी मिली। कार के बोनट पर एक चाबी रखी थी। कार के अंदर से सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसके बाद आसपास तलाश शुरू की गई तो थोड़ी ही दूरी पर नहर किनारे एक जोड़ी चप्पल भी मिली। इससे आत्महत्या की आशंका और गहरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...