हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम ने आर्य नगर के कूड़ा पॉइंट को पूरी तरह से नया रूप देकर सेल्फी प्वॉइंट में तब्दील कर दिया है। कभी दुर्गंध और गंदगी से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना यह स्थल अब स्थानीय निवासियों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। मेयर ने नागरिकों से अपील की कि वह अपने घरों से निकलने वाले कचरे का स्रोत-स्तरीय वर्गीकरण करें और केवल निगम की अधिकृत गाड़ियों को ही कचरा दें। पार्षद सपना शर्मा ने कहा कि रंग-बिरंगी पेंटिंग्स, पौधारोपण और दीवारों पर लिखे स्वच्छता संदेश अब लोगों को न सिर्फ आकर्षित कर रहे हैं बल्कि स्वच्छता के महत्व का अहसास भी करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...