रिषिकेष, फरवरी 27 -- ज्वालापुर क्षेत्र की युवती से रानीपोखरी के एक रिजॉर्ट में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने खुद को रिजॉर्ट के बाथरूम में बंद कर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार के मुताबिक यह घटना बीते बुधवार की है। आरोपी ज्वालापुर हरिद्वार क्षेत्र की एक 26 वर्षीय युवती को लेकर रानीपोखरी स्थित एक रिजॉर्ट में पहुंचा था। युवती के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर फौरन पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। घटनास्थल से आरोपी आदित्य गिरि निवासी गली नंबर एक, सुभाषनगर, ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। बाद मे...