हरिद्वार, अगस्त 19 -- ज्वालापुर के ऊंचे पुल पर रविवार रात बुलेट सवार दो युवकों ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। शिव विहार कॉलोनी निवासी दीपक ने बताया कि उसका भाई हिमांशु 13 अगस्त की रात करीब पौने नौ बजे दवा लेने के लिए बाइक से पीठ बाजार जा रहा था। इसी दौरान नशे की हालत में दो युवक बुलेट पर गलत साइड से आए और उसकी बाइक में भिड़ गए। हादसे में हिमांशु बुरी तरह जख्मी हो गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...