रामपुर, अगस्त 1 -- रामपुर। ज्वालानगरवासियों को जल्द ही रेलवे ओवरब्रिज पर पुल की सौगात मिलेगी। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने रेल मंत्रालय और उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा था, जिसके बाद शासन स्तर से कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की ओर से रेलवे को पत्र भेजकर संयुक्त स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा है। वहीं, इस संबंध में जिलाधिकारी के स्तर पर मजबूत पैरवी की जा रही है। उन्होंने भी रेलवे के अधिकारियों को पत्र भेजकर स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा है। ज्वालानगर क्षेत्र में करीब 75 हजार की आबादी निवास करती है। कालोनियों के विस्तारीकरण और नई बसावट की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक अत्यधिक हो गया है, जिस कारण ज्वालानगर में राम रहीम सेतु पर अक्सर जाम लग जाता है। ऐसे में लोेगों को आवागमन में काफी असुविधा होती है। जनता...