रामपुर, सितम्बर 25 -- श्री आदर्श रामलीला कमेटी ज्वाला नगर की ओर से बुधवार की रात ज्वाला नगर में राम बारात निकाली गई। राम बारात का फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। रजा टैक्सटाइल्स के रामलीला मंच पर चल रही रामलीला के क्रम में बुधवार की देर शाम ज्वाला नगर में आगापुर रोड स्थित शिव मंदिर से राम बारात निकाली गई। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने फीता काटकर भगवान श्री राम-सीता का पूजन कर राम बारात का शुभारंभ किया। राम बारात आगापुर रोड से शाहबाद रोड होती हुई रजा टैक्सटाइल्स के मैदान में जाकर संपन्न हुई। भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर राम बारात का स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजे की धुन पर बाराती भजनों पर झूमते दिखाई दिए वही महिलाएं मंगलगीत गाती नजर आई तो बच्चों की टोली जयकारे लगाती दौड़ती-फिरती दिखी। राम बारात में श्री राम, सीता, लक्ष...