मेरठ, जनवरी 16 -- सरधना के गांव ज्वालागढ़ में रोहित उर्फ सोनू के रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे कश्यप समाज के लोगों की पुलिस से हुई झड़प के मामले में पुलिस ने तीन नामजद, 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल रोहित के रिश्तेदारों के घर की गली के बाहर पुलिस तैनात है। आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। रोहित उर्फ सोनू की हत्या का मामला सुर्खियों में है। बुधवार को कश्यप समाज के कुछ लोग ज्वालागढ़ गांव में रोहित के रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। काफी संख्या में लोग मौके पर थे। इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटने को कहा। इसे लेकर पुलिस से नोकझोंक और हंगामा हुआ था। सीओ आशुतोष कुमार ने स्थिति को काबू किया...