देहरादून, अक्टूबर 1 -- सतपुली। ज्वालपा धाम स्थित ज्वालपा देवी मन्दिर में सुबह से ही नवमी के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए एवं हरियाली का विसर्जन किया। पूर्ण आहुति में पूजा समिति व मंदिर समिति के अलावा प्रवासी लोगों भी यज्ञ में सम्मिलित हुए तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया दूसरी ओर महिलाओं द्वारा मां ज्वालपा के प्रांगण में भजन एवं कीर्तन किए गए जिससे पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंजेयमान हो गया। इस दौरान कन्याओं का भी विशेष पूजन किया गया। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र अणथ्वाल, प्रबंधक संजय अणथ्वाल, कोषाध्यक्ष रोहित अणथ्वाल एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, सचिव उमेश नौडियाल, व्यवस्थापक मुकुल थपलियाल, आचार्य भास्करानंद ममगाई, पवन नौडियाल, अरविंद अंथवाल समेत बड़ी ...