उरई, दिसम्बर 9 -- कदौरा। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों की ज्वलंत समस्याएं रखी गई। किसानों ने सिंचाई, खाद आपूर्ति और खरीद केंद्रों की लापरवाही को उठाया। इसक बाद बीडीओ प्रतिभा शाल्या को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्वार और बाजरा के खरीद केंद्रों की धीमी खरीद पर कड़ा रोष जताया। किसानों के अनुसार खरीद केंद्रों पर तौल बेहद धीमी गति से हो रही है। किसान पूरा दिन लाइन में लगे रहते हैं, फिर भी उनका नंबर नहीं आता है। किसानों ने मांग की कि केंद्रों पर स्टाफ बढ़ाया जाए और खरीद की प्रक्रिया तेज की जाए। वही किसानों ने कदौरा ब्लॉक क्षेत्र में मनरेगा के तहत किसानों के खेतों में कराए समतली करण के कार्यों की सूची भी सार्वजनिक की जाए। ब्लॉक अध्यक्ष देव करन सिंह, आश्रम पाल, महिपाल सिंह, महेश यादव, राज बहादुर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...