संभल, जुलाई 29 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव इकरोटिया में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसान दीपक यादव के ज्वार के खेत में एक ड्रोन पड़ा मिला। खेत में ड्रोन देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मौके पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। किसी ने इसे निगरानी ड्रोन बताया तो कोई सुरक्षा एजेंसियों से जोड़ने लगा। लेकिन जांच में यह महज एक खिलौना ड्रोन निकला। सोमवार को दीपक यादव रोज की तरह खेत पर गए थे, तभी ज्वार की फसल के बीच चमचमाता हुआ एक उपकरण दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह एक ड्रोन निकला। ड्रोन देखकर उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही असमोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में लेकर थाने ले गई। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि जांच में यह ड्रोन कोई खुफिया या तकनीकी उपकरण नहीं, बल्कि एक ...